कुछ सच्चे और छिपे कारण, जिससे आप पहचान पाओगे की क्या आपको भी प्यार है !!
जिंदगी जीने के लिए हर किसी को एक साथी चाहिए, जो अच्छे और बुरे वक्त में हमारे साथ हो और उस परिस्थिती से उभरने के लिए हमें सकारात्मक समझ और हिम्मत दे। why do we fall in love या यूं कहें तो हमें प्यार क्यों होता है। हर किसी के लिए प्यार का मतलब अलग-अलग हो सकता है। मेरे नज़रिये से देखें तो प्यार हमें तब होने लगता है जब हमें एक दूसरे की अच्छाई खुद से ज्यादा अच्छी लगने लगती है, किसी का केअर अच्छा लगने लगता है, उस व्यक्ति के सामने स्पेशल वाली फीलिंग्स आने लगती है और जिंदगी जीने का कुछ अलग ही एहसाह होने लगता है।
Shot of an unidentifiable woman’s hands making a heart shape over a sunset landscape
प्यार मन की अच्छाईयों और व्यवहार से ही होता है चेहरे की सुंदरता तो महज एक आकर्षण है।
विज्ञान की भाषा में इसे दिमाग में होने वाले कुछ केमिकल प्रोसेस का कारण कहा जाता है। पर सच कहें तो यह रिश्ता हमारी ज़िंदगी के सभी खूबसूरत रिश्तों से ऊपर होता है जिसे हम दिल से बनाते हैं और निभाते है।
What Science says
मेरे लाइफ में प्यार का मतलब है वो इंसान जिसने मेरी कमियों को दिल से स्वीकारा है। हर मुश्किल वक़्त में मेरे और मेरे परिवार के साथ रहा है। अगर आपका पार्टनर अच्छा है तो आपको उनसे एक बार नहीं बल्कि हर दिन प्यार होता है।
love
“Real love doesn’t meet you at your best. It meets you in your mess.”